Madhya Pradesh News : बीजेपी (BJP) के दो प्रवक्ताओं ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व कमलनाथ सहित कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का आवेदन क्राइम ब्रांच थाने में दिया है। आरोप है कि यह लोग भारत जोड़ो यात्रा की आड़ में देश में अशांति फैला रहे हैं, और यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला भी सामने आया है।
खंडवा जिले में लगे देश विरोधी नारे
बीजेपी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी और नरेंद्र सिंह पटेल ने क्राइम ब्रांच थाने की भोपाल शाखा में शिकायत की है। इस शिकायत में लिखा गया है, कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पूरे देश में अशांति फैलाने का काम किया जा रहा है, और देश का सांप्रदायिक माहौल खराब किया जा रहा है। शिकायत में यह भी लिखा गया है कि राहुल, प्रियंका और कमलनाथ की उपस्थिति में खंडवा जिले में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए जो देश विरोधी कृत्य हैं।
पुलिस ने आवेदन लेकर की जाँच शुरू
गौरतलब है कि 25 नवंबर को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पीयूष बबेले के द्वारा एक ट्विटर पर संदेश सभी पत्रकारों को भेजा गया और इस लिंक में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का वीडियो भी था। थोड़ी देर बाद इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा की आड़ में कांग्रेस के द्वारा पूरे देश में वैमनस्य फैलाया जा रहा है, और देश विरोधी कृत्य कराए जा रहे हैं। इसीलिए कानूनी कार्रवाई बेहद जरूरी है। इसके लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कमलनाथ आईटी विभाग के प्रमुख अभय तिवारी और मीडिया प्रमुख पीयूष बबेले के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ यात्रा में भाग लेने वाले सभी कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है। फिलहाल पुलिस ने आवेदन ले लिया है, और उसकी जांच कर रही है।