BJP का जीतू पटवारी पर पलटवार, आशीष अग्रवाल ने कहा- हर आपराधिक घटना में जाति और धर्म ढूंढना कांग्रेसियों का चरित्र

आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा- मध्य प्रदेश को अशांत करने के कांग्रेस के कुत्सित प्रयास कभी सफल नहीं होंगे।

Atul Saxena
Published on -
Ashish Agarwal- Jitu Patwari

BJP counter attack on Jitu Patwari : मध्य प्रदेश कांग्रेस राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज ग्वालियर जिले में हुई महिला की हत्या पर फिर सरकार और मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया और घटना को आदिवासी समाज पर केन्द्रित कर दिया, जीतू पटवारी के बयान पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पलटवार किया है।

आपको बता दें कि ग्वालियर जिले के मोहना क्षेत्र के दौरार गाँव में बीती देर रात ये घटना हुई जहाँ लिव इन में रहने वाले विष्णु शर्मा और राजवती के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और विष्णु ने गोलियां चला दी जो बाहर खटिया पर सो रही राजवती की माँ मीराबाई को लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजवती को घायल अवस्था में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MP को अशांत करने के कांग्रेस के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे 

भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया X पर लिखा-  हर आपराधिक घटना में जाति और धर्म ढूंढना कांग्रेसियों का चरित्र बन गया है, समाज को बांटकर, मध्य प्रदेश को अशांत करने के कांग्रेस के कुत्सित प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने आगे लिखा- उक्त घटना में कोई आदिवासी एंगल नहीं, यह सिर्फ एक अपराध है जिसपर हत्या के मामले में FIR दर्ज कर 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।

आशीष ने लिखा- यहाँ मोहन सरकार है , कानून का राज चलता है

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने लिखा-  प्राथमिक जांच में प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी, मृतका की पुत्री के साथ लिव-इन रिलेनशिप में रहता था, पारिवारिक हुई लड़ाई में आरोपी ने मृतका पर कट्टे से फायर किया। आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन सरकार है , कानून का राज चलता है। यहां किसी अपराधी को न छोड़ा गया है और न ही छोड़ा जाएगा।

जीतू पटवारी ने लगाये हैं सरकार पर गंभीर आरोप 

इस मामले में जीतू पटवारी ने X पर लिखा था – ग्वालियर में आदिवासी मां-बेटी पर गोली चलने की घटना कोई साधारण घटना नहीं है, बल्कि यह सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता का खौफनाक परिणाम है। प्रदेश में आज आदिवासियों की जिंदगी का मूल्य सबसे सस्ता हो गया है। यह सरकार उनकी सुरक्षा करने के बजाय उनके खात्मे की साजिश रच रही है। आए दिन आदिवासी परिवारों का खून बहाना इस सरकार की नाकामी का जीता-जागता प्रमाण है। गृह मंत्री डॉ मोहन यादव आपको जवाब देना होगा कि आदिवासियों पर अत्याचार कब रुकेगा।

मृतका का दामाद है आरोपी, 10 हजार का इनाम घोषित 

इस मामले में ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि आदिवासी महिला मीराबाई की हत्या में उसका दामाद विष्णु शर्मा ही आरोपी है जो मृतका की पुत्री के साथ 2 साल से लिव इन में रह रहा था, पारिवारिक विवाद इसका कारण है, आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज का रलिया गया है उसपर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है जल्दी ही गिरफ़्तारी भी होगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News