मप्र विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने घोषित किये विधानसभा प्रभारी, देखें किसे मिली कहाँ की जिम्मेदारी

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है, सभी पार्टियाँ चुनाव प्रचार में तेजी पकड़ चुकी है, इस बार मप्र में भाजपा कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, बीएसपी सपा भी जीत के बड़े बड़े दावे कर रही है।

MP Election 2023 : मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, भाजपा नेताओं की जमीनी स्तर पर तैनाती कर रही है, पार्टी लगातार कई तरह की नियुक्ति कर रही है इसी क्रम में पार्टी ने विधानसभा प्रभारियों की एक और सूची जारी की है।

भाजपा ने इन नेताओं को बनाया विधानसभा प्रभारी 

जारी सूची में पार्टी ने श्योपुर विधानसभा के लिए प्रह्लाद भारती, श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा के लिए अशोक गर्ग प्रभारी, वीके शर्मा सह प्रभारी, शिवपुरी विधानसभा के लिए हरिहर शर्मा, अनूपपुर की पुष्पराजगढ़ सीट के लिए सतीश तिवारी, बैतूल जिले की मुलताई सीट के लिए राजू अनुराग पवार, भोपाल जिले की बैरसिया सीट के लिए गोपाल सिंह मीणा, धर जिले की सरदारपुर विधानसभा के लिए दिलीप पटोदिया, धार जिले की कुक्षी सीट के लिए निलेश भारती, धार जिले की मनावर विधानसभा सीट के लिए अनत पवार, इंदौर 5 विधानसभा सीट के लिए होलास राय और उजैन की घट्टिया विधानसभा सीट के लिए वीरेंद्र कावड़िया को प्रभारी नियुक्त किया है।

 

 

पुरुषों के लिए फायदेमंद हे ये सुपर फूड्स खाने से बड़ेगी ताकत ज्यादा मुली खाने से सेहत को होते है ये 7 नुकसान salaar : प्रभास का डेड्ली लुक, रॉकी भाई जैसा टशन बुद्धि से सफलता हासिल करेंगे मेष और मकर राशि के जातक