कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में उतरी BJP, शेखावत पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

Kailash-gets-clean-chit-by-police-officer-prakash

भोपाल।
उपचुनाव (BY Election) से पहले बीजेपी (BJP) अपनों से घिर गई है। भाजपा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर गंभीर आरोपों के बाद पार्टी मे खलबली मची हुई है वही एमपी की सियासत में भी गर्माहट है। एक तरफ जहां कांग्रेस इस मुद्दे को लपककर बीजेपी और संगठन पर सवाल उठा रही है वही दूसरी तरफ प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा कैलाश के समर्थन में उतर आए है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में शेखावत पर संगठन द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान दिया है कि उपचुनाव तैयारी की जिम्मेदारी कैलाश जी को संगठन ने दी है ।मालवा की सभी 5 सीटों पर विजयवर्गीय फोकस कर रहे हैं। राजेश अग्रवाल को पार्टी की सहमति के बाद भाजपा में शामिल कराया गया था। भंवर सिंह शेखावत को संगठन ने तलब किया है।इससे पहले शनिवार को वीडी ने कहा था कि भंवर सिंह शेखावत हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता है, यह हमारे घर का मामला है, हम घर में बैठ कर सुलझाएंगे।वही विजयवर्गीय ने कहा था शेखावत बड़े नेता हैं, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। लेकिन आज के वीडी के बयान से साफ अंदाज लगाया जा रहा है कि पार्टी, शेखावत पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है।चुंकी आने वाले समय में 24 सीटों पर उपचुनाव होना है , ऐसे में इस बयान को कांग्रेस प्रचार के दौरान जनता के बीच भुना सकती है, जिसका कही ना कही सीटों पर असर पड़ेगा, ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी इस मामले में एक्शन दिखा सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News