दिग्विजय सिंह के अमर्यादित बयान पर वीडी शर्मा ने सुनाई खरी खरी, दी पौरुषत्व को चुनौती

वीडी शर्मा ने कहा - यदि एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने की कांग्रेस की मंशा का मैं विरोध करता हूँ तो मुझे ऐसी नपुंसकता मंजूर है लेकिन मैं उनके पौरुशात्व को चुनौती देता हूँ कि वे अपनी मंशा पूरी करके दिखाएँ। 

Atul Saxena
Published on -
VD Sharma Digvijay Singh

MP News : दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है, दिग्विजय सिंह के बयान पर जवाब देते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि मैं उनके स्तर की भाषा का उपयोग नहीं कर सकता लेकिन आरक्षण को लेकर जो वो करने की मंशा रखते हैं तो मैं उनके पौरुषत्व को चुनौती देता हूँ

आरक्षण के मुद्दे पर सियासी घमासान 

आरक्षण का मुद्दा चुनावी सभाओं से लेकर आज तक जारी है, कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत करती रही है उसके नेता इस बात पर जोर देते हैं , कर्नाटक में उनकी सरकार ने मुसलमानों को आरक्षण का लाभ भी दिया, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी इस बात का समर्थन करते हैं लेकिन भाजपा का स्पष्ट मत है कि एससी,एसटी,ओबीसी वर्ग का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने की कांग्रेस की मंशा वो कभी पूरी नहीं होने देगी

दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया 

अब पूरी सियासत इसी पर चल रही है, इस मामले में वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया और उनके आतंकवादियों के समर्थन वाले बयान याद दिलाये तो वे बिफर गए, जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा को नपुंसक बोल दिया और कहा कि यदि मैं आतंकवादियों का सहयोगी हूँ तो मुझ पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

वीडी शर्मा ने दी दिग्विजय सिंह के पौरुषत्व को चुनौती 

अब जब दिग्विजय सिंह ने अभद्र टिप्पणी की तो वीडी शर्मा ने भी पलटवार किया, उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे बड़े नेता जो मुख्यमंत्री रहे हैं राज्यसभा सदस्य हैं उनके मुंह से ऐसे शब्द शोभा नहीं देते लेकिन यदि एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने की कांग्रेस की मंशा का मैं विरोध करता हूँ तो मुझे ऐसी नपुंसकता मंजूर है लेकिन मैं उनके पौरुशात्व को चुनौती देता हूँ कि वे अपनी मंशा पूरी करके दिखाएँ

आशीष अग्रवाल ने लिखा- मगर… मेरी तहजीब मुझे इज़ाज़त नहीं देती”

पार्टी अध्यक्ष के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी से भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी आक्रोशित हो गए उन्होंने X पर दिग्विजय सिंह को वीडी शर्मा की उपलब्धियां और उनके नेतृत्व के चलते कांग्रेस की लगातार हो रही चुनावी हार का चिटठा खोल दिया, आशीष अग्रवाल ने कहा वो कौन सा चाल, चेहरा और चरित्र है जिस कारण आपके बेटे और बेटी आपको राघौगढ़ किले में प्रवेश नहीं देते हैं? इसलिए दिग्वियज सिंह, ज्यादा मुंह मत खुलवाओ, अपने स्तरहीन शब्दों के लिए सार्वजनिक माफी मांगो, भाजपा नेता ने अंत में एक शायर का शेर लिखा- ”दुनिया ये मोहब्बत को मोहब्बत नहीं देती… इनाम तो बड़ी चीज़ है कीमत नहीं देती… देने को मैं भी दे सकता हूँ गाली उसे, मगर… मेरी तहजीब मुझे इज़ाज़त नहीं देती।”

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News