कांग्रेस को टक्कर देने इस चेहरे को राज्यसभा भेज सकती है BJP, अटकलें तेज

congress-minister-counter-attack-on-narottam-mishra-statement

भोपाल।
मध्यप्रदेश (madhypradesh) से राज्यसभा(rajsabha) की तीन सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। संख्याबल के हिसाब से तीन में से एक-एक सीट बीजेपी (bjp)और कांग्रेस(congress) को मिलनी तय है। जबकि तीसरी सीट पर निर्दलीयों की भूमिका अहम होगी।बीजेपी-कांग्रेस में अबतक दावेदारों के नाम फायनल नही हुए है लेकिन सियासी गलियारों में दिग्गजों के नामों की अटकलें लगना शुरु हो गई है।इसी बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर बिग्रेड नेत्री उमा भारती(former chief minister uma bharti) का नाम सामने आया है। इसके लिए पार्टी का चुनावी प्रबंधन तंत्र पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सुत्रों की माने तो सत्ता पक्ष को पटखनी देने के लिए बीजेपी उमा पर दांव लगा सकती है।हालांकि प्रत्याशी के नाम का एलान होली के बाद ही किया जाएगा।

दरअसल, मध्यप्रदेश से 3 राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह(digvijay singh), प्रभात झा(prabhat jha) और सत्यनारायण जटिया(satyanarayan jatia) का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है। राज्यसभा सदस्य के लिए 58 विधायकों(mla) के वोट की जरूरत पड़ती है। यानी एक-एक सीट पर तो कांग्रेस और बीजेपी के पास पर्याप्त विधायकों की संख्या है। लेकिन तीसरी सीट पर संघर्ष की स्थिति है। तीसरी सीट को लेकर दोनों पार्टियों में क्रास वोटिंग का खतरा बना हुआ है। वर्तमान में तीसरी सीट पर कांग्रेस का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। हालांकि बीजेपी लगातार दोनों सीटे जीतने का दावा कर रही है।इसको लेकर रविवार को बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(bjp state president vd sharma) ने एक ही दिन में अलग अलग वक्त पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhaan)और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव(gopal bhargwa) से मुलाकात की। इसी बीच उमा भारती के राज्यसभा जाने की अटकलें तेज है। माना जा रहा है कि कांग्रेस को टक्कर देने के लिए बीजेपी उमा का इस्तेमाल कर सकती है।वर्तमान में एमपी से उमा को बीजेपी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हाल ही में उमा के मध्यप्रदेश में बढ़ते दौरों से इस बात को बल भी मिला है।इससे पहले भाजपा हाईकमान प्रदेश में उनकी सक्रियता बढ़ाने का संकेत कर चुका है, इसलिए सियासी हलकों में उमा का नाम भी सुर्खियों में है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News