Rameshwar Sharma Ram Mandir Deepotsav : वैसे तो दिवाली हर साल धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन इस बार की दिवाली बहुत अलग है वजह है अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना, रामलला 500 साल के लंबे इन्तजार के बाद अपने घर वापस लौटे हैं इसलिए इस बार बहुत उत्साह है, भाजपा नेता भी खूब जोर शोर से दिवाली मनाने की अपील देश के लोगों से कर रहे हैं साथ ही उन नेताओं पर प्रहार कर रहे हैं जो प्रदूषण के नाम पर दिवाली पर पटाखे बैन कर रहे हैं।
भाजपा के फायरब्रांड हिंदूवादी नेता और भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पटाखे बैन करने के दिल्ली सरकार के फैसले पर करारा प्रहार किया है उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल मानसिक रूप से सनातन विरोधी हैं, हिन्दू विरोधी हैं, सेना विरोधी है, उन्हें धमाके इसलिए पसंद नहीं है क्योंकि जब देश खुशिया मनाता है लोग दीप जलाते हैं, आतिशबाजी होती है महाउत्सव मनाते है तो जो देश के विरुद्ध सोचते है तो उन्हें ये कैसे पसंद आयेगा? उन्हें ये कैसे पसंद आयेगा कि अयोध्या में लाखों दीप जलें, राम मंदिर पर रौशनी हो घर घर आतिशबाजी हो ये देखकर तो केजरीवाल के प्राण ही निकल जायेंगे।
हिंदुओं खूब आतिशबाजी चलाओ, जोरों से दिवाली मनाओ
रामेश्वर शर्मा ने कहा हिंदुओं खूब आतिशबाजी चलाओ लेकिन गन्दगी गिरे तो तुरंत हटाओ, एक दिन से प्रदूषण नहीं हो रहा, प्रदूषण तो और अन्य कारणों से भी साला भर होता है, केवल हिन्दुओ के त्यौहार आएंगे तो मिठाई ख़राब, दिवाली पर पटाखे बैन अरे क्या चाहते हो सनातनी कl दिया भी नहीं जलाये, अरे हिन्दू का दिया दूसरों के घरों का अँधेरा मिटाता है,लेकिन केजरीवाल जैसे लोग भारत में अँधेरा चाहते हैं इनके रोकने से कुछ नहीं होगा हिन्दू जोर से दिवाली मनाओ ये मौका 500 साल बाद आया है।
जीतू पटवारी ने कांग्रेसियों की दिवाली ख़राब कर दी
प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद से मचे घमासान और कांग्रेसियों के इस्तीफों से जुड़े सवाल पर रामेश्वर शर्मा ने कहा, जीतू पटवारी ने कांग्रेसियों की दिवाली जरुर ख़राब कर दी, अब पार्टी के नेता इस्तीफा दे रहे हैं तो ये उनका निजी मामला है लेकिन व्यक्ति इस्तीफा तब देता है जब वो अपमानित महसूस करता है जब वरिष्ठता पर जूनियर हावी हो जाते है तो उन्हें लगता है कि अब ऐसे दल में रहकर क्या करेंगे? इससे तो इस्तीफा देकर राम भजन ही करें मोक्ष तो प्राप्त होगा।
हिंदुओं जोरों से दिवाली मानना 500 साल बाद यह मौका आया है…
रामलला के दीपोत्सव को लेकर बोले रामेश्वर शर्मा, केजरीवाल के लिए कहा "यह भारत में अंधेरा चाहते हैं", बताया "सनातनियों का दीया पूरे देश में उजाला करता है"@rameshwar4111 @BJP4MP #hindu #DiwaliCelebration #Deepavali2024… pic.twitter.com/63OU0Rbguj
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 30, 2024
जत् पटवारी ने की कांग्रेसीयों की दीपावली खराब
रामेश्वर शर्मा के गंभीर आरोप@rameshwar4111 @BJP4MP #hindu #DiwaliCelebration #Deepavali2024 #crackersban #jitupatwari pic.twitter.com/KIoIOyNgH8
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 30, 2024