बीजेपी विधायक के भाई ने ही उनके खिलाफ खोला मोर्चा, सबूतों के साथ भोपाल पहुंचे बड़े भाई ने जताई हत्या की आशंका

JABALPUR -Allegations Against MLA Sushil Indu Tiwari : विधानसभा चुनाव में इन दिनों पार्टी कार्यकर्त्ताओ की नाराजगी तो सामने आ रही है लेकिन नेताओं को उनके अपनों की भी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है, ताज़ा मामला जबलपुर के पनागर से बीजेपी विधायक सुशील इंदु तिवारी के भाई का है, विधायक इंदु तिवारी के भाई ने उन पर गंभीर आरोप लगाए है, आलम यह है की विधायक इंदु तिवारी के बड़े भाईराजेन्द्र तिवारी  बाकायदा अपने भाई के भ्रष्टाचार की फाइल लेकर भोपाल पहुंचे है उनका कहना है की वह न सिर्फ बीजेपी के दिग्गज नेताओ से अपने विधायक भाई की शिकायत करेंगे बल्कि कांग्रेस और EOW, लोकायुक्त के साथ ही उनकी फाइल हाईकोर्ट में भी देंगे। वही राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी  भाजपा विधायक सुशील तिवारी इंदु के खिलाफ जबलपुर में प्रेस कांफ्रेस कर  PDS का अनाज ब्लैक करने का आरोप लगाया था।

लगाए गंभीर आरोप 

जबलपुर की पनागर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुशील इंदु तिवारी के बड़े भाई राजेन्द्र तिवारी ने अपने सगे भाई पर गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने कहा है कि उनके छोटे भाई सुशील इंदु तिवारी ने अपने पद का जमकर दुरुपयोग किया है, विधायक इंदु तिवारी ने न सिर्फ विधायक पद बल्कि जबलपुर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए गरीबों को दिए जाने वाला राशन बाहरी राज्यों में बेचा है इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन सुशील तिवारी ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए कार्रवाई रुकवा दी, यही नहीं राजेन्द्र तिवारी ने सुशील तिवारी की पत्नी माया तिवारी पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है, इसके साथ ही उन्होंने तमाम सबूत होने का दावा किया है, राजेन्द्र तिवारी ने इन दिनों भोपाल में ही डेरा डाला है उनका कहना है की भ्रष्टाचार के मामलें उजागर करने के बाद उन्हे अपने ही भाई विधायक सुशील तिवारी से जान का खतरा है।

पद का दुरुपयोग 

विधायक सुशील इंदु तिवारी के बड़े भाई राजेन्द्र तिवारी ने मोर्चा खोल दिया है उनका कहना है कि वह न्याय की लड़ाई लड़ रहे है, बीजेपी पार्टी से कोई बुराई नहीं है, लेकिन उनके भाई ने विधायक के पद पर रहते हुए लोगों पर  इतना अत्याचार और भ्रष्टाचार किया है की यह न सिर्फ जबलपुर बल्कि पूरे प्रदेश के सबसे भ्रष्टाचारी विधायक है, भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर दी है, राजेन्द्र तिवारी की माने तो विधायक पद के मद में उनका छोरा भाई इस कदर डूब चुका है कि वह सरकारी जमीन के साथ ही गरीबों की जमीनो पर कब्जा कर रहे है, विधायक भाई की  दहशत के चलते पूरा परिवार बिखर गया है, सब घर छोड़कर अलग रहने लगे है, पहले पूरा परिवार साथ रहता था, आरोप है कि उनका भतीजा बीजेपी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शिवम तिवारी भी घर छोड़कर चला गया है, यही नहीं बल्कि विधायक सुशील इंदु तिवारी आम सड़क को जब मन होता है बंद कर देते है, लोगों को धमकाते है, डराते है।राजेन्द्र तिवारी का कहना है कि इंदु तिवारी वर्ष  2005 में ही गलत तरीके से चुनाव लड़कर जबलपुर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष बने थे, जिसके बाद  440 दुकानों में गरीबों का राशन उन्होंने गरीबों को Pआहुन्छनए की बजाए अन्य राज्यों में बेच दिया। PDS राशन का घोटाला किया, गरीब जनता को लूटते रहे, मंडी अध्यक्ष रहे तो जमकर लूट बचाई, गरीबों का राशन अपने ट्रकों में भरकर आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में बेचा, फिलहाल राजेन्द्र तिवारी भोपाल में ही मौजूर है और अब वह सीएम से लेकर बीजेपी के दिग्गजों को विधायक भाई के भ्रष्टाचार के सबूतों की फाइल सौंपने की तैयारी में है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News