बीजेपी सांसद का दावा, ‘संस्कृत बोलने से दूर होगा डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल’

भोपाल| मध्य प्रदेश की सतना लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गणेश सिंह का एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है| यह बयान उन्होंने संसद में दिया है| सांसद गणेश सिंह का कहना है कि रोजाना संस्कृत भाषा बोलने से तंत्रिका तंत्र मजबूत होता है और मधुमेह तथा कॉलेस्ट्रॉल कम होता है| 

गणेश सिंह ने संस्कृत यूनिवर्सिटीज़ पर लाए जाने वाले बिल पर बोलते हुए अमेरिकी संस्थान की एक रिसर्च के हवाले से यह बयान दिया है|  गणेश सिंह ने दावा किया कि अमेरिका के एक शैक्षणिक संस्थान के शोध के मुताबिक रोजाना संस्कृत भाषा बोलने से नर्वस सिस्टम (तंत्रिका तंत्र) को तंदुरुस्ती मिलती है| उन्होंने बताया कि इससे डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल भी दूर रहता है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News