भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने मालती राय को भोपाल से महापौर पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बीजेपी की लंबे समय से कार्यकर्ता रही मालती राय का सीधा मुकाबला कांग्रेस की विभा पटेल से होगा जो पहले महापौर रह चुकी है। आखिरकार भारी मशक्कत के बाद बीजेपी ने मालती राय को भोपाल से महापौर पद का प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव: BJP ने जारी की महापौर प्रत्याशियों के नामों की सूची
दरअसल इस पद पर सबसे पहले विधायक कृष्णा गौर का नाम सामने आया था जो पहले भी महापौर रह चुकी है लेकिन दिल्ली से यह साफ कर दिया गया कि किसी भी विधायक को महापौर पद का दावेदार नहीं बनाया जाएगा। इसके बाद एक दो नाम और उभरे लेकिन आखिरकार भोपाल की सांसद प्रज्ञा भारती और विधायक रामेश्वर शर्मा, विश्वास सारंग व कृष्णा गौर ने यह गारंटी ली कि वह मालती राय को चुनाव जिता कर लाएंगे और उसके बाद मालती राय के नाम पर मुहर लग गई। 1980 से बीजेपी में सक्रिय कार्यकर्ता रही मानती राय M.A. B.Ed तक शिक्षा प्राप्त हैं और पार्टी में लंबे समय तक उन्हें बूथ प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन और विद्यालय प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई है। 1986 में भी बीजेपी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री बनी। 1995 में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बीजेपी की जिला अध्यक्ष बनी। मालती राय दो बार पार्षद पद के प्रत्याशी भी रहीं लेकिन वे चुनाव नहीं जीत पाई। मालती कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं। उन्हें पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और वर्तमान मंत्री विश्वास सारंग का बेहद नजदीकी माना जाता है।