BJP counterattack on Jitu Patwari’s allegations: मध्य प्रदेश की दो सीटों श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट और सीहोर की बुधनी विधानसभा सीट पर कल 13 नवम्बर को मतदान हो गया लेकिन अब परिणाम आने से पहले ही अलोअच्नाओं क अदौर शुरू हो गया है, आदिवासियों पर हुए हमले को कांग्रेस भाजपा का कम बता रही है तो भाजपा इसे कांग्रेस का ही षड्यंत्र कह रही है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी ने जीतू पटवारी के आरोपों पर पलटवार किया है, उन्होंने एक वीडियो सन्देश जारी कर कहा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक् जीतू पटवारी ने जिस तरह से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप और आलोचना की है यह इस बात का द्योतक है कि जीतू पटवारी फिर एक बार और असफल होने वाले हैं। उनके साथ असफलताओं की एक लंबी फैसियत जुड़ी हुई है, उसमें अब बुधनी और विजयपुर की असफलताएं भी जुड़ने वाली हैं।
जनता जनार्दन ने कांग्रेस को ठुकरा दिया है
भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस जब-जब आरोप लगाती है, आलोचनाएं करती है, जब दलित और आदिवासियों की बात करती है साथ ही एक विशेष वर्ग की बात करती है और लोकतंत्र की, संविधान की दुहाई देने का काम करती है इसका मतलब यह है कि जनता जनार्दन ने उन्हें ठुकरा दिया है। वह इस तरह के आरोप और आलोचनाएं करके अपनी असफलताओं को छुपाने का काम करते हैं, यही चीज आज जीतू पटवारी करते हुए नजर आए है।
जीतू पटवारी की असफलता में अब विजयपुर और बुधनी भी जुड़ गया है
डॉ केसवानी ने कहा कि जिस तरह पटवारी ने आज आरोप और आलोचनाएं करके भाजपा के खिलाफ जहर उगलने का कार्य किया है वह इस बात का द्योतक है कि उनकी अनेक असफलताओं में अब बुधनी और विजयपुर का उपचुनाव भी जुड़ गया है। डॉ केसवानी ने कहा कि यह चुनाव भी कांग्रेस हारने वाली है। बुधनी और विजयपुर की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का आशीर्वाद दिया है।