भारतीय जनता पार्टी (BJP Madhya Pradesh) अनुशासित कार्यकर्ताओं की पार्टी कही जाती है, कहा जाता है कि संगठन के लिए जमीनी कार्यकर्ता सर्वोपरि है लेकिन आज प्रदेश भाजपा कार्यालय से जो खबर आई वो इन बातों को ख़ारिज करती है, यहाँ सिंगरौली जिले की चितरंगी विधानसभा से पहुंचेकार्यकर्ता ने अपनी विधायक एवं प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री राधा सिंह पर गंभीर आरोप लगाये।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की चितरंगी विधानसभा से भोपाल पहुंचे कार्यकर्ता ने क्षेत्रीय विधायक राधा सिंह पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने, क्षेत्र के कार्यों को तबज्जो नहीं देने और जेल भिजवाने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाये हैं वे संगठन में विधायक की शिकायत लेकर प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे।
बूथ लेवल कार्यकर्ता ने लगाये उपेक्षा के आरोप
मीडिया से बात करते हुए चितरंगी विधानसभा के कार्यकर्ता अनिल कुमार वैश ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि वे एक निष्ठावान जमीनी कार्यकर्ता हैं लेकिन अब चितरंगी विधानसभा में हम जैसे कार्यकर्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है उन्होंने कहा कि हम बूथ के कार्यकर्ता है गाँव गाँव गली गली जाकर भाजपा के लिए काम करते हैं लेकिन अब पार्टी में हमारी ही उपेक्षा हो रही है।
चितरंगी विधायक राधा सिंह पर अनदेखी के आरोप
अनिल कुमार ने कहा पूर्व विधायक स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह से हमें बहुत प्यार मिला, वे हमेशा जमीनी कार्यकर्ता को साथ लेकर चलते थे तभी यहाँ से भाजपा जीतती रही है लेकिन उनके निधन के बाद अब उनकी बहू राधा सिंह चितरंगी से विधायक हैं लेकिन वे कार्यकर्ता की बात नहीं सुनती।
कार्यकर्ता का आरोप, विधायक कहती हैं जेल भिजवा दूंगी
अनिल कुमार ने आरोप लगाये कि वे जनता का कोई काम लेकर जाते है जैसे सड़क की समस्या, हैंडपंप की मांग तो विधायक राधा सिंह मना कर देती है और कहती हैं तुम नेता गिरी करते हो जेल भिजवा दूंगी, अनिल ने कहा कि हमें जनता से पार्टी की तरफ से वादा किया कि जीत गए तो आपको समस्या नहीं होगी लेकिन अब हम किस्से कहें।
विनती, पुराने कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय न हो
दूसरी पार्टी से आये कार्यकर्ताओं को तबज्जो के सवाल पर अनिल कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता बरसों से आपके साथ है उसे नजरंदाज नहीं किया जाये यदि वो काम नहीं आकरे तो पार्टी को अधिकार है, लेकिन नए कार्यकर्ताओं के कारण पुराने के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।





