मप्र की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का षड़यंत्र रच रही बीजेपी: अजय सिंह

Avatar
Published on -
BJP-trying-to-destabilize-the-elected-government-of-MP--Ajay-Singh

भोपाल| भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के मध्यावधि चुनाव के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है| पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि भाजपा के नेता रामलाल का मध्यप्रदेश की चुनी हुई सरकार के बारे में मीडिया में प्रकाशित बयान से जाहिर है कि केन्द्र सरकार सरकार को अस्थिर करने का षडयंत्र रच रही है।

अजय सिंह ने कहा कि भाजपा तोड़-फोड़ की राजनीति और षडयंत्र करने में विश्वास रखती है। प्रजातंत्र में भाजपा का विश्वास नही है। उन्होंने कहा कि पन्द्रह साल तक भाजपा की सरकार ने मध्यप्रदेश को खोखला कर दिया। सरकारी धन का जितना दुरूपयोग भाजपा ने किया है उसे अब पूरा देश जान गया है कि कैसे भाजपा ने अपने संगठनों को लाभ पहुँचाया । अब जनता का फैसला बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और सरकार को अस्थिर करने के गैरसंवैधानिक तरीके अपनाने पर उतारू हो गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News