धार में हुई मॉब लिचिंग की घटना का मुद्दा विधानसभा में उठाएगी BJP

भोपाल। धार के मनावर में हुई घटना पर राजनीति तेज हो गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देने के साथ ही मृतक को दो लाख रूपए का मुआवजा देने का एलान किया है। इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है। वहीं विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा के मामले को लेकर सरकार का घेराव करने की तैयारी में है। धार मामले को भाजपा विधानसभा में उठाएगी और सरकार से जवाब मांगेगी।

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने गुरुवार को घटना की निंदा करते हुए कहा कि धार के मनावर में हुई तालिबानी घटना समाज को शर्मसार करने वाली हैं। मध्यप्रदेश किस ओर बढ़ रहा है? यह घटना दर्शाती है कि प्रदेश में तालिबानी युग की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में मध्यप्रदेश में दलितों- आदिवासियों पर अत्याचार और सौहार्द में खलल डालने वाली घटनाएं हुई है। सागर में दलित को जिंदा जला दिया जाता है, तो मुख्यमंत्री के गृह जिले में आदिवासी नाबालिक बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी जाती, लेकिन ऐसी घटनाओं पर सरकार का दिल नही पसीजता। गोपाल भार्गव ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण ही प्रदेश में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। मनावर की इस घटना के लिए भी कमलनाथ सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। विधानसभा के बजट सत्र में मॉब लिंचिंग की इस घटना पर प्रमुखता से उठाकर सरकार से जवाब मांगेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News