Thu, Dec 25, 2025

बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियों ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियों ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हम सब आज हर्षोल्लास से अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर बॉलीवुड और क्रिकेट जगह की हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस मनाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन्होने सभी को अपने अपने अंदाज में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है।

आईये देखते हैं गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड के रंग

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर तिरंगे को सलाम करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

हाल ही में पापा बने क्रिकेटर विराट कोहली (Virat kohli) के लिए ये गणतंत्र दिवस और खास हो गया है। उन्होने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि हमारा भविष्य हमारे आज के कर्मों पर निर्भर करता है, आईये देश की ताकत बनते हैं।

वहीं अपनी फिटनेस के लिए मशहूर शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty) ने भी 72वें गणतंत्र दिवस अपने कर्त्वयों के निर्वहण की शपथ लेते हुए सभी को मुबारकबाद दी है।

जाने माने कलाकार अनुपम खेर (Anupam kher) ने भी तिरंगे को सलाम करते हुए तस्वीर शेयर की है।

फिटनेस फ्रीक जॉन अब्राहम (John Abraham) ने बिल्कुल अलग अंदाज में देसी अवतार के साथ तिरंगा लहराते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

वहीं सबके चहेते सलमान खान (Salman khan) ने भी सबसे मिलजुलकर प्रेम और एकता से रहने की अपील की है।

अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके मनोज बाजपेई (Manoj bajpayee) ने भी तिरंगे के साथ तस्वीर शेयर की है