मध्यप्रदेश के दोनों नये ज़िलों को मिले कलेक्टर, आदेश जारी

Avatar
Published on -
mp dpc

Madhya Pradesh Maihar and Pandhurna New Districts  : मध्यप्रदेश के दोनों नये ज़िलों के पहले कलेक्टर के नामों के आदेश जारी कर दिए गए है,मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के जारी आदेश में  IAS रानी बाटड को मैहर का ज़िला कलेक्टरबनाया गया है वही IAS अजय देव वर्मा को पांढुर्णा ज़िला कलेक्टर बनाया गया है, गुरुवार शाम नये जिलों में कलेक्टर के नाम के आदेश जारी हुए, आज सरकार की और से मैहर और पांढुर्णा को ज़िला बनाने के Bही आदेश जारी किए गए थे। वही एक और अन्य आदेश में अजय देव वर्मा की जगह मृणाल मीना को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत उज्जैन बनाया गया है, इसके साथ ही प्रीति यादव को अपर कलेक्टर उज्जैन की कमान सौंपी गई।

मध्यप्रदेश के दोनों नये ज़िलों को मिले कलेक्टर, आदेश जारी

आचार संहिता लगने से पहले फैसले पर अमल 

गौरतलब है कि बुधवार रात सीएम हाउस में केबिनेट की बैठक में मैहर,पांढुर्णा को जिला बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी, जिसके बाद गुरुवार सुबह इन्हे जिला बनाये जाने का आदेश जारी कर दिया गया था वही देर शाम दोनों जिलों की कमान भी कलेक्टर को सौंप दी गई।  इन दोनों को जिला बनाने का ऐलान पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके थे। पांढुर्णा तहसील के 74 और सौसर तहसील के 137 हलकों को मिलाकर पांढुर्णा नया जिला बनेगा। वहीं मैहर, अमरपाटन और रामनगर को मिलाकर मैहर नया जिला बनेगा। शिवराज सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले अपने फैसले पर अमल किया है।

 

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News