Sat, Dec 27, 2025

जानलेवा पुलिया, अब तक टकराकर पाँच लोगों की हो चुकी है मौत, आयोग को लेना पड़ा संज्ञान

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
जानलेवा पुलिया, अब तक टकराकर पाँच लोगों की हो चुकी है मौत, आयोग को लेना पड़ा संज्ञान

BHOPAL NEWS : भोपाल शहर के डीआरएम ऑफिस से अवधपुरी की ओर जाने वाली सड़क पर बनी एक पुलिया मौत की पुलिया बन चुकी है। हर दूसरे दिन यह पुलिया हादसों को अंजाम देती है, आलम यह है की अब इस पुलिया को लोगों ने हत्यारी पुलिया करार दिया है, दरअसल इस पुलिया से गिरकर या टकराकर इतने हादसे हो चुके है की अब इस सड़क से निकलने पर लोगों को डर लगने लगा है, यहां बीते बुधवार को एक युवक अजय विश्वकर्मा की इस पुलिया से गिरकर नुकीले पत्थर पर सिर के बल गिरने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि इस पुलिया से गिरकर यह पहली मौत नहीं हैं, अपितु इससे पहले भी चार लोग इस पुलिया से गिरकर अपनी जांन गवां चुके हैं।

आयोग ने लिया संज्ञान 

कई घटनाओ के बाद स्थानीय लोगों ने शिकायत की उके बावजूद भी जिला प्रशासन या नगर निगम ने इस पुलिया को ठीक करवाने Mएन कोई सुध नहीं ली, नतीजा अभी लगातार हादसे हो रहे है,  अब इस मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर पुलिया के दोनों किनारों पर गिरने से बच सकने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।