भोपाल। टीला जमापुरा थाना इलाके में पति और बेटे की गैर मौजूदगी में एक जेठ कल दोपहर को अपनी बहू के कमरे में घुस गया। वहां महिला को अकेला देख बोला की आज मुझे खुश कर दो। इसके बाद में आरोपी ने महिला को पकड़ लिया। पीडि़ता ने शोर मचाया और आरोपी के चुंगल से छूटकर भाग निकली। बाद में अपनी बहन के साथ में थाने पहुंचकर आरोपी जेठ के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार (35) वर्षीय महिला टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में रहती है। वह गृहणी है, उसके पति और बेटा महनत मजदूरी कार्य करते हैं। कल दोपहर को दोनों काम पर गए हुए थे। तभी आरोपी जेठ महिला के कमरे में घुस गया। पीडि़ता ने कहा की आप बैठो मैं नीचे जा रही हूं। इसी दौरान वह अपने मोबाइल को उठाने के लिए झुकी। पास खड़े आरोपी ने उसे पकड़ लिया और खुश करने की बात कही। फरियादिया ने शोर मचा दिया। इसके बाद में आरोपी के चुंगल से छूटकर भाग गई। वह अपनी बहन के घर पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया। उसने कॉल कर पति को वारदात की जानकारी दी। उसकी सहमती के बाद में बहन के साथ में थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया।