भाई बहन का टूटा अनबोला, उमा ने ट्वीट कर दी जानकारी

उमा भारती

भोपाल डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक बार फिर संवाद स्थापित हो गया है। उमा भारती ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि शिवराज के प्रति मेरे मन में सम्मान में कोई कमी कभी आ ही नहीं सकती। दरअसल, शराबबंदी को लेकर लगातार सरकार के लिए सरदर्द बन रही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने 3 दिन पहले ट्वीट करके शिवराज के साथ अनबोला होने की बात लिखी थी।

यह भी पढ़े… पेट्रोल-डीजल के भाव में राहत! जाने MP के सभी शहरों में कितनी रही ईंधन की कीमत

उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि दो साल से लगातार शराबबंदी को लेकर शिवराज से उनकी बात हो रही है, लेकिन अब अचानक न जाने क्यों भाई ने अनबोल कर दिया है। लेकिन थोड़ी देर पहले ही किए गए ट्वीट के माध्यम से उमा भारती ने एक बार फिर शिवराज के साथ बातचीत शुरू होने की बात लिखी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है “मुझसे यह भूल हो गई कि मैं आप सब से यह तथ्य शेयर नहीं कर पाई कि जिस दिन मैंने शिवराज जी से मीडिया के माध्यम से संवाद होने की स्थिति के बारे में आप सबको जानकारी दी तो मुझे तुरंत ही शिवराज जी का फोन आ गया। हमारी 20 मिनट तक लंबी बातचीत फोन पर हुई कि हम शीघ्र बैठक कर सभी विषयों पर सकारात्मक तथा निर्णायक चर्चा करेंगे।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"