Sat, Dec 27, 2025

पानी के विवाद में भाइयों में मारपीट, छोटे भाई ने तोड़ा दम

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
पानी के विवाद में भाइयों में मारपीट, छोटे भाई ने तोड़ा दम

BHOPAL  NEWS : भोपाल  के बजरिया थाना इलाके में पानी के विवाद में दो भाइयों के बीच लड़ाई हो गई। बात इतनी बढ़ी की देखते ही देखते एक भाई की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि 8 दिन पहले ही छोटे भाई के हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। पानी को लेकर हुए दो भाईयों के विवाद के बाद छोटे भाई की पत्नी शिकायत करने पति के साथ थाने गई जहां पर पुलिस से बहस के दौरान अचानक महिला के पति की तबीयत बिगड़ने लगी, इसी बीच महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई की उसे गाड़ी से अस्पताल भिजवा दे लेकिन थाने में मौजूद पुलिसकर्मी इसे नाटक समझते रहे,इसके बाद महिला ऑटो से अपने पति को अस्पताल लेकर गई जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

थाने में बिगड़ी हालत 
बताया जा रहा है कि बजरिया इलाके में मकान नं. 29, चांदबड़ के रहने वाले गगन श्रीवास्तव (48) पुत्र स्वर्गीय राम शंकर श्रीवास्तव प्राइवेट गाड़ी चलाते थे। मंगलवार को सुबह दोनों भाईयों में पानी को लेकर विवाद हो गया, बहस ने मारपीट का रूप ले लिया, जैसे तैसे मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों भाईयों को समझाया बुझाया और अलग किया। विवाद के कुछ देर बाद गगन शिकायत करने पत्नी के साथ थाने आए। जहां पर पुलिस से बातचीत के दौरान अचानक उनकी  तबियत बिगड़ गई। पत्नी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से गुहार लगाई की पति को अस्पताल पहुंचाने में मदद करे, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पत्नी जैसे तैसे वहां से ऑटो लेकर एलबीएस अस्पताल पहुंची। जहां से उन्हें हमीदिया रेफर कर दिया। हमीदिया आने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्पष्ट वजह का पता चल पाएगा। पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है।