सीएम तक पहुंचा छात्राओं को बेरहमी से पीटने का मामला, कार्रवाई के निर्देश

kamalnath

भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में भानगढ़ के कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल की टीचर द्वारा बच्चियों को बेरहमी से पीटने के मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने  संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा-‘बीना के भानगढ़ के शासकीय स्कूल कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल की 29 छात्राओं को होमवर्क को लेकर पिटाई का मामला मेरे संज्ञान में आया है। पूरे मामले की जाँच के आदेश दिये गये है , जाँच में जो भी दोषी पाया जाये , उस पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश’।

इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। सहायक संचालक जेडी इक्का व बीआरसी दीपचंद चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर छात्राओं के बयान लिए है। वहीं शिक्षिका पटेल ने छात्राअाें से मारपीट करने से इंकार किया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News