‘जितनी कह रहे उतनी सुनो, पैसे वापस करना ही है’, विधायक की दबंगई का नया वीडियो वायरल

Published on -

भोपाल| मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया सीट से बसपा विधायक रामबाई सिंह का अफसरों को हड़काने, धमकाने, फटकार लगाने सिलसिला जारी है| विधायक बनने के बाद से ही उनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमे महिला विधायक के तीखे तेवर देखने को मिले हैं| अब एक और नया वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है| इस वीडियो में बसपा विधायक वनविभाग के अधिकारी को फटकार लगा रही हैं, और हड़काते हुए कह रही है कि हमें कुछ कहने की जरुरत नहीं है, जितनी कह रहे उतनी सुनो…गरीब आदमी के पैसे लौटा देना जो भी केस हे हम निपटा देंगे| 

दरअसल, रामबाई सिंह छतरपुर जिले के बकस्वाहा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं| जहां विधायक से मिलकर एक आदिवासी युवक ने उसके साथ हुई एक घटना बताई| जिसमें युवक ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों ने उसकी गाड़ी पकड़ ली और 12 हजार रूपये भी ले लिये| युवक की शिकायत सुनकर विधायक ने तत्काल वही से बकस्वाहा ब्लॉक के डिप्टी रेंजर बारेलाल कोंदर को फोन लगा कर फटकार लगा दी| 

विधायक ने तीखे अंदाज में अधिकारी से कहा कि आपने इस गरीब आदिवासी की गाड़ी पकड़ी, है और 12 हजार रुपए भी ले लिए, अब इस बुलाकर पैसे लौटा देना| इसके जवाब में जब रेंजर ने फ़ोन पर कुछ कहा तो विधायक और गुस्से में आ गई और सीधे सीधे रेंजर को कहा कि ‘जो भी मामला है, उसको मैं निपटा दूंगी, लेकिन इस गरीब आदमी के पैसे लौटा देना, जो गाड़ी पकड़ने के साथ लिये हैं, अगर उस आदमी के पैसे वापस नहीं किये तो वहीं आकर बताउंगी, कि किस तरह पैसे लिये जाते हैं, अभी तो आपको पैसे वापस करने का मौका दे रही हूं, कहीं ऐसा ना हो कि ये मौका निकल जाए, इस दौरान मोबाइल का स्पीकर चालू कर विधायक ने रेंजर को जमकर फटकार लगाईं और वही आकर मिलने की धमकी भी दी’| विधायक के लगातार ऐसी ही अंदाज देखने को मिल रहे हैं, जो चर्चा में है| 

 दमोह के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह की दबंगई के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं| इससे पहले वह मंडी कर्मचारी को गाली देते हुए अपनी कार में बैठाती नजर आ रही थी| इसके बाद उन्होंने थाने में जमकर हंगामा किया था और अफसरों को सुधर जाने की नसीहत दी थी| इसके बाद गाली देने के मामले में मीडिया से कहा था कि वे गाली भी देंगी और मारेंगी भी। इसके बाद  जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को हड़काने का वीडियो सामने आया था। इसमें रमाबाई सिविल सर्जन को कह रही हैं कि अभी हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं, जिससे बाद में हाथ प खोलना पड़े। क्योंकि अगर हाथ खोलना पड़ा तो फिर मैं किसी की नहीं सुनती। बता दें, रामबाई ने विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी के विधायक लखन पटेल को 2200 वोटों से हराया था। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को दो बसपा विधायक का समर्थन है उनमे से एक रामबाई है, और मंत्री पद की मांग भी कर चुकी हैं| वहीं अपने इस तेवर के लिए वह लगातार सुर्ख़ियों में हैं| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News