भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज 1 फरवरी 2022 को मोदी सरकार ने अपना आम बजट 22-23 (Budget 2022-23) को पेश कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इस बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। बजट में किसानों (Farmers Budget) और युवाओं (Youth Budget) के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chauhan) ने बजट को आम आदमी की आशाओं को पूरा करने वाला बताया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किये गए बजट 2022-23 (Budget 2022 – 23) को सुना। उन्होंने ट्वीट किया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में तैयार 2022-23 का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा।
ये भी पढ़ें – Share Market : Union Budget 2022 भाषण के बीच Sensex में 800 अंक की उछाल
सीएम शिवराज ने ट्वीट किया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व प्रगतिशील भारत में सबकी उन्नति का अवसर उपलब्ध है। ‘वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’ का यह अभूतपूर्व निर्णय छोटे किसानों और उद्यमियों के जीवन में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाला सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ #AtmaNirbharBharatKaBudget भी लिखा है।
ये भी पढ़ें – Youth Budget 2022 : 60 लाख नई नौकरियां समेत बजट में युवाओं को कई बड़ी सौगात
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी के नेतृत्व में तैयार 2022-23 का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा। #AatmaNirbharBharatKaBudget https://t.co/LZ8hVyyY7L
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 1, 2022
ये भी पढ़ें – Farmers Budget 2022: किसानों को बजट में क्या-क्या मिली सौगात, एक क्लिक में पढ़े यहां
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व प्रगतिशील भारत में सबकी उन्नति का अवसर उपलब्ध है।
'वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट' का यह अभूतपूर्व निर्णय छोटे किसानों और उद्यमियों के जीवन में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाला सिद्ध होगा। #AatmaNirbharBharatKaBudget https://t.co/y9c9eGFH1W
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 1, 2022