Budget 2022-23 : बजट पर बोले सीएम शिवराज- “आम आदमी की आशाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा”

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज 1 फरवरी 2022 को मोदी सरकार ने अपना आम बजट 22-23 (Budget 2022-23) को पेश कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इस बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। बजट में किसानों (Farmers Budget) और युवाओं (Youth Budget) के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chauhan) ने बजट को आम आदमी की आशाओं को पूरा करने वाला बताया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किये गए बजट 2022-23 (Budget 2022 – 23) को सुना।  उन्होंने ट्वीट किया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में तैयार 2022-23 का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....