विधानसभा बजट सत्र आगे बढ़ने की उम्मीद, मार्च अप्रैल में होने की संभावना

भोपाल। आर्थिक संकट से गुज़र रही कमलनाथ सरकार अपना दूसरा बजट पास करने वाली है। लेकिन इस बार फरवरी के बजाए बजट सत्र मार्च-अप्रैल में होने के संकेत मिल रहे हैं। विधानसभा का बजट सत्र इस बार मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है। सत्र का फैसला सीएम कमलनाथ करेंगे। आमतौर पर बजट सत्र फरवरी में होता है। और मार्च तक बजट पर चर्चा होती है। विभागों पर चर्चा कम से कम 40 घंटे की चर्चा होती है। हालांकि, प्रदेश का बजट सत्र इससे पहले तीन बार मार्च अप्रैल में पेश हो चुका है।

मंत्रालय और विधानसभा में बजट सत्र की अवधि और शुरुआत को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। प्रारंभिक चर्चा के मुताबिक बजट सत्र मार्च-अप्रैल में होने की संभावनाएं हैं। माना जाता है कि बजट सत्र की बैठकें फरवरी-मार्च में होती हैं और 31 मार्च के पहले बजट पारित कर दिया जाता है। मार्च-अप्रैल में बजट सत्र होने पर बजट तो 31 मार्च के पहले पारित कर दिया जाएगा लेकिन शेष शासकीय-अशासकीय कामकाज को अप्रैल में निपटाया जा सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News