VIDEO: मूसलाधार बारिश बनी आफत, यात्रियों से भरी बस रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे फंसी, रेस्क्यू कर निकाला

Published on -

भोपाल।

मध्यप्रदेश में तपती गर्मी के बाद अब आसमान से आफत की बारिश गिरना शुरू हो गई है। पहले रुक-रुक कर और अब लगातार बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को देर शाम शुरू हुई बारिश रात भर चलती रही। जिससे कई नदी-नाले उफान पर आ गए। कई स्थानों पर हाईवे पर ट्रैफिक भी रोका गया है।

MP

इसी मूसलाधार बारिश से प्रदेश की राजधानी में करोड़ों की लागत से बने करोंद रेलवे अंदर ब्रिज में पहली बारिश में ही पानी भर गया। इस वजह से इसमें एक यात्रियों से भरी बस फंस गई। पानी भर जाने की वजह से यात्रियों से भरी बस ना तो आगे बढ़ पा रही थी और ना ही वह पीछे जा पा रही थी।

इसके बाद कई घंटो के बाद कड़ी मशक्क्त के साथ नगरनिगम की रेस्क्यू टीम और क्रेन की मदद से बस को निकला गया। तब जाकर यात्री बस में से बाहर आ सके। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News