मध्यप्रदेश की 27 सीटों के उपचुनाव तय करेंगे दिग्गजों के भाग्य

भोपाल। डेस्क रिपोर्ट|
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आने वाले दिनों में होने वाले उपचुनाव (By Election) दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस का प्रदेश में सियासत भाग्य तय करेंगे। दोनों ही पार्टीयों के लिए यह उपचुनाव वर्चस्व की लड़ाई है। वर्तमान में जो मध्यप्रदेश में सियासत चल रही है उससे फिलहाल यह तय कर पाना मुश्किल है कि आखिर यहां 27 सीटों पर उपचुनाव होंगे या यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़ेगा। हालाकिं बीजेपी तो दवा कर रही है कि 27 सीटों का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। आज पत्रकारों से बात करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) ने कहा है कि अभी 27 सीटों पर मुकाबला है लेकिन यह संख्या और भी बढ़ेगी।

आसान नहीं दोनों पार्टियों की राह
प्रदेश में होने वाले यह उपचुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की कुर्सी भाग तय करेगी साथ ही राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajyasabha MP Jyotiraditya Scindia) के सियासी कद का भी। दूसरी ओर कमल नाथ भी इस उपचुनाव के माध्यम से बागी हुए उनके साथियों को सबक सिखा कर वापस सत्ता की कुर्सी पर बैठना चाहते है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के लिए यह राह इस बार आसान रहे वाली नहीं है। क्यों कि दोनों ही पार्टियों में असंतोष का माहौल बना हुआ है। एक ओर जहां बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता अभी भी सिंधिया और उनके समर्थकों स्वीकार नहीं कर पाए है वहीं दूसरी कांग्रेस में लगातार विधायकों और कार्यकर्ताओं का पलायन लगातार जारी है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के सामने अपने विधयकों और कार्यकर्ताओं को साधना बड़ी चुनौती बना हुआ है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News