MP उपचुनाव : क्या भाजपा को ‘महाराज’ पर भरोसा नहीं

congress-leader-kk-mishra-statement-on-patalakot-dealing

भोपाल।भाजपा (BJP) द्वारा उपचुनाव(BY election) को लेकर जारी विधानसभा प्रभारियों (Assembly incharge)की लिस्ट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता केके मिश्रा ने तंज कसा है।मिश्रा ने लिस्ट में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों और करीबी नेताओं को लिस्ट में शामिल ना करने पर चुटकी है। मिश्रा ने कहा है कि भाजपा ने शुक्रवार को प्रदेश में होने वाले 24 उपचुनावों हेतु पार्टी प्रभारी घोषित किये, “श्रीमंत” की रजिस्ट्री वाले ग्वालियर-चम्बल संभाग में ही उनका एक भी नहीं।क्या भाजपा को उन पर अब भी भरोसा नहीं?

मिश्रा यही नही रुके और उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में तो बूथ स्तर पर भी उन्हीं के समर्थकों (पार्टी के नहीं) नियुक्ति होती थी,महाराज अब भी चुप्प! किसी को भी पत्र नहीं लिखा? अपमान करने-सहने,स्वाभिमान को ललकारने की भी कोई सीमा होती है!लगता है,भाजपा “श्रीमन्त” को “श्रीअंत” करके ही छोड़ेगी..फिर क्या BSP??


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News