बीजेपी के लिए आसान नहीं है उपचुनावों की राह, शुरू हो गई सोशल मीडिया वॉर

कांग्रेस

भोपाल

कोरोना (corona) के संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में एक और बड़ी खबर (big news) अभी दबी हुई है और वह है उप चुनावों (by elections) को लेकर। दरअसल कमलनाथ सरकार (kamalnath government) के जाने के साथ ही 22 विधायकों ने जो इस्तीफे दिए थे उसके कारण खाली हुई सीटों पर आने वाले समय में उपचुनाव होने हैं। इसके साथ ही जौरा और आगर मालवा के विधायकों के असामयिक निधन के चलते 2 सीटें मिलाकर कुल 24 सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित हैं जो संभवत: सितंबर या अक्टूबर में होंगे। हैरत की बात यह है कि इन 22 सीटों में से सवा साल पहले कांग्रेस (congress) के टिकट पर चुनाव जीतकर आए विधायक अब बीजेपी (bjp) की ओर से ताल ठोकेंगे, और ऐसे में उनसे हार चुके बीजेपी के प्रत्याशी उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News