भाजपा ने नफरत फैलाने, कांग्रेस ने जोड़ने का काम कियाः आरिफ मसूद

भोपाल। भाजपा ने हमेशा देश में नफरत फैलाने का काम किया है और कांग्रेस हमेशा लोगों को जोड़ने का काम करती है। इस काले कानून को भाजपा देश में लाकर नफरत फैलाने का कार्य कर रही है। कांग्रेस हमेशा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। भाजपा अपने एक भी नेता का नाम बताए जिसने आजादी में अपनी कुर्बानी दी है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई में अपने नेता शहीद किए हैं। यह बात मध्य विधायक आरिफ मसूद ने करोंद स्थित हाउसिंग बोर्ड दशहरा मैदान में एनआरसी और सीएए के वार्ड 77 पार्षद मुबारिका कमरूददीन द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि हमारे इस विरोध में सबसे ज्यादा हिन्दु भाई हमारे साथ हैं। मैंने इस काले कानून के विरोध प्रदर्शन कर कहा था कि यदि यह मप्र में लागू होता है तो मैं अपने विधायक पद से इस्तिफा दे दूंगा। इसके बाद अनेक लोगों ने मुझे कहा कि आपने जसवात में इतनी बड़ी बात बोल दी। मैं धन्यवाद करना चाहता हूं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का जिन्होंने उस बयान के तीन बाद ही घोषणा जो बिल पास हुआ है उसे प्रदेश में लागू नहीं किया जाएगा। आरिफ मसूद ने कहा कि आज इस देश में जो हालात बने उसके जिम्मेदा हम हैं। हमने ही इन्हें पनपने का मौका दिया है। मैं प्रियंका गांधी जी को धन्यवाद देता हूं जो भारी सर्द रात में इस काले कानून के विरोध में इंडिया गेट पर प्रदर्शन पर बैठी रही। मैं दिग्विजय सिंह जी भी धन्यवाद देता हूं जो इकबाल मैदान में आयोजित विरोध प्रदर्शन में इसके विरोध में खडे़ हुए। उन्होंने कहा कि नफरत की बात हमेशा आरएसएस और बीजेपी करती है। यह मुल्क ज्यादा दिन तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगा। ये वक्त जालीमों के खिलाफ खडे़ होने का है। उन्होंने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा  िकवह इवीएम की सांसद हैं। यदि सही चुनाव होते तो सांसद दिग्विजय सिंह होते। हाउसिंग बोर्ड दशहरा मैदान में भीड़ कम होने पर उन्होंने कहा कि आज भी हम उतनी तादाद में इस लड़ाई में शामिल नहीं हो रहे जितना होना चाहिए। विधायक मसूद ने इंकलाब जिन्दाबाद हमसब एक है के नारों के साथ सभा का समापन कराई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News