MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

सिंधिया समर्थकों के पास पहुंचे शपथ ग्रहण के लिए फोन, बीजेपी विधायकों को थोड़ा इंतजार

Published:
Last Updated:
सिंधिया समर्थकों के पास पहुंचे शपथ ग्रहण के लिए फोन, बीजेपी विधायकों को थोड़ा इंतजार

भोपाल| शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार (Shivraj Cabinet Expansion) गुरुवार को सुबह 11:00 बजे होने जा रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन मिंटो हॉल में आयोजित एक समारोह में तकरीबन दो दर्जन के करीब मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी। इन मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) गुट के 9 पूर्व विधायक भी शामिल है जो सिंधिया के साथ कांग्रेस (Congress) छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हुए हैं । इन लोगों के पास औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण की सूचना पहुंचना शुरू हो गई है।

ग्वालियर से डबरा जिले की तेजतर्रार पूर्व मंत्री इमरती देवी के पास शपथ लेने के लिए फोन पहुंच गया है और इसके साथ-साथ प्रद्युमन सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रभुराम चौधरी के पास भी फोन पहुंच चुके हैं | हालांकि बीजेपी के विधायकों को अभी इंतजार करना होगा और उनको देर रात तक फोन के माध्यम से सूचना दिए जाने की उम्मीद है।

सीएम हाउस में महामंथन
शपथ समारोह से पहले मुख्यमंत्री निवास पर महामंथन चल रहा है| इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुभाष भगत मौजूद हैं। बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ही चर्चा की जा रही है| बैठक में मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले नेताओं को फोन कर भोपाल बुलाया जाएगा। जिन वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जा रहा है| उनको समझाइश देने की रणनीति तैयार होगी|