मंत्रिमंडल विस्तार: शिवराज को डर कहीं राज्यसभा चुनाव में हो ना जाये ‘क्रॉसवोटिंग’

SHIVRAJ SINGH

भोपाल।

एमपी (mp)में कमलनाथ सरकार (kamalnath sarkar) को गिराकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार(bjp sarakr) को 2 महिने से ज्यादा हो गए है, लेकिन अबतक बड़े स्तर पर शिवराज मंत्रिमंडल (Shivraj cabinet) का विस्तार नही हो पाया है। इस देरी से जहां भाजपा नेताओं में असंतोष पनप रहा है वही कांग्रेस वार पर वार कर रही है। बार बार मंत्रिमंडल विस्तार के टलने के कारण विपक्ष सिंधिया समर्थकों और भाजपा विधायकों को निशाने पर लिए हुए है।एक बार फिर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज विधायक सज्जन सिंह वर्मा (sajjan singh varma)  और मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा (narendra saluja)ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है और हैशटैग के साथ शिवराज फेल भी लिखा है।कांग्रेस का कहना है कि शिवराज को डर है अभी मंत्रिमंडल विस्तार किया तो राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग ना हो जाए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News