कैबिनेट मंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी बड़ी राहत

भोपाल।
मध्यप्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने घोषणा की है कि अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके मूल काम के अलावा किसी भी अन्य कार्य में नहीं लगाए जाएगा। विभाग द्वारा जल्द इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे। इमरती देवी अपने विभाग की उपलब्धियों के संबंध में भोपाल के पलाश होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रही थी।

इमरती ने इस अवसर पर अपने एक साल के कार्यकाल का ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि विभाग लगातार कुपोषण मिटाने की दिशा में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। इमरती ने इस अवसर पर विभाग के नए ब्रोशर का विमोचन किया और बताया कि आंगनवाड़ियों में अब रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। कुपोषण को खत्म करने के लिए सी-सैम अभियान की शुरुआत की गई है जिसका क्रियान्वयन दो चरणों में किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News