कृषि मंत्री का बड़ा फैसला-किसानों से नही ली जाएगी तुलावटी, सरकार करेगी व्यवस्था

भोपाल। शिवराज की मिनी कैबिनेट मे शामिल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल एक्शन मोड़ में आ गए है और एक के बाद एक बैठके ले रहे है। शुक्रवार को मंत्री  ने मंत्रालय में बैठक ली और अधिकारियों को साफ निर्देश दिये हैं कि रबी उपार्जन में किसानों से उनकी उपज की तुलावटी ना ली जाए।मंत्री बनने के बाद कमल पटेल का यह पहला और बड़ा फैसला है।

दरअसल, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा प्रदेश में विभिन्न मण्डियों में किसानों से अलग-अलग दर पर तुलावटी की राशि लिये जाने की शिकायत की गई थी, वही इस प्रकार की शिकायतें अन्य विधायकों द्वारा भी की जा रही थीं। जिस पर मंत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुए यह निर्देश दिए है कि रबी उपार्जन में किसानों से उनकी उपज की तुलावटी नहीं ली जायेगी।  तुलावटी की राशि का वहन राज्य सरकार करेगी।किसानों को कोई परेशानी नही होनी चाहिए।वही मंत्री  पटेल ने कहा कि रबी उपार्जन के अंतर्गत मण्डी से पर्ची कटवाकर किसान सीधे अपनी उपज व्यापारियों को बेच सकेंगे। किसानों से तुलावटी का पैसा नहीं लिया जायेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News