खंडवा में महिला से बर्बरता के बाद मौत के मामलें ने सनसनी फैला दी थी, दो युवकों ने महिला से दुष्कर्म किया और फिर उसे ऐसी चोट पहुंचाई कि महिला के आंतरिक अंग तक पेट से बाहर आ गए। घटना में महिला की मौत हो गई।
यह था मामला
खंडवा जिले के आदिवासी अंचल खालवा के पास एक गांव में 45 साल की एक महिला के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। दोनों आरोपी युवकों ने पहले पीड़ित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर उसके निजी अंग में सरिया या अन्य वस्तु डालकर बच्चेदानी बाहर निकाल दी। जिससे पीड़ित महिला ने मौके पर ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

आयोग का नोटिस
पुलिस ने मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वही मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, खंडवा से घटना के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।