Tue, Dec 30, 2025

व्यापारी को धमका कर 5 लाख लूटने वाले दो पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज, दोनों सस्पेंड

Written by:Harpreet Kaur
Published:
व्यापारी को धमका कर 5 लाख लूटने वाले दो पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज, दोनों सस्पेंड

Case Registered Against Policemen  : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोलार थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, दोनों ही पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उन्हे फर्जी पुलिसकर्मी बताकर एक व्यापारी को लूटा, पुलिसकर्मियों ने व्यापारी को हवाला में अंदर किए जाने की धमकी देकर 5 लाख वसूले, मामला जब उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए मामला दर्ज करने के आदेश दिए, जिसके बाद इन दोनों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इनके दोस्तों की भी तलाश कर रही है।

व्यापारी को हवाला में फँसाने की धमकी देकर लूटा 

दरअसल दोनों पुलिसकर्मियों ने अपने ही इलाके के एक आभूषण व्यापारी को डरा धमका कर पैसे लिए, इसमें कोलार थाने में पदस्थ रोहित और देवेंद्र जो कि आरक्षक के पद पर हैं, दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इन दोनों ने अपनी वर्दी का डर दिखाकर एक आभूषण व्यापारी को अपने चंगुल में फँसाया और फिर पुलिस का नकली वारंट आदि दिखाकर उससे साढ़े पांच लाख रुपए ले लिए। यही नहीं आरोपी आरक्षकों ने व्यापारी का अपहरण भी किया। व्यापारी को देवेन्द्र की कार मे दिनभर घुमाया उसे धमकाया और पैसे देने के बाद ही उसे वापस छोड़ा। हालांकि इस घटना की जानकारी व्यापारी ने अपने दोस्तों को दी, जिन्होंने उसे पुलिस अधिकारियों से इस मामलें की शिकायत करने की सलाह दी, जिसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों ने व्यापारी को धमकाया की अधिकारियों तक नहीं जाना और उन्होंने व्यापारी को 3 लाख रुपये भी लौटाए, लेकिन व्यापारी ने इस मामले की शिकायत थाने में की, जिसके बाद आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।