दिन दहाड़े राजधानी में कलेक्शन एजेंट से लूट, पुलिस ने दो आरोपियोंं को किया गिरफ्तार

cash-looted-from-collection-agent-in-bhopal

भोपाल। ऐशबाग इलाके में शनिवार को दिन दहाड़े एक कलेक्शन एजेंट को सरेराह चार बदमाशों ने चाकू मारकर छह हजार चार सौ रुपए लूट लिए। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को कुछ घंटों में ही हिरासत में ले लिया। आरोपी फरियादी के साथ में ही गोविंदपुरा आईटीआई कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस हिरासत में आए आरोपियों से साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है। हालांकि लूट की कहानी पुलिस को संदिग्ध लग रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। 

एएसपी अखिल पटेल के मुताबिक ओल्डि सुभाष नगर निवासी अमन मिश्रा सक्षम सहकारी मर्यादित समिति में कलेक्शन का काम करता है। इसी के साथ में गोविंदपुरा आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई भी कर रहा है। उसी के कालेज में खुशबू सिंह परिहार पिता राजबहादुर सिंह परिहार (24) भी पढ़ती है। खुशबु कॉलेज में उसकी सीनीयर है तथा साथ ही कलेक्शन का कार्य करती है। दोनों शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे बैग में कलेक्शन के 6400 रूपए लेकर ऐशबाग स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने बरखेड़ी फटक के पास से खालिद नाम के युवक से सोलाह सौ रूपए की कलेक्शन की थी। वहीं नवीन नगर पानी की टंकी के पास अहमद कालोनी निवासी जरयाब अंसारी, नवीन नगर निवासी दानिश, जहांगीराबाद निवासी फैज खान और पुल बोगदा निवासी सलमान ने रोक लिया। दानिश और दरयाब दोनों कॉलेज में खुशबू के जूनियर हैं। वहीं खड़े होकर सब बातचीत करने लगे। तभी दादिनश ने अमन से उसकी पीठ पर टंगा हुआ बैग उसके हवाले करने की बात की। जब उसने बैग देने से इनकार किया तो दानिश ने चाकू से उसके पांव पर चार वार किए इसके बाद में बैग छीनकर सभी आरोपी फरार हो गए। इसके बाद में अमन को लेकर खुशबू अस्पताल पहुंची। वहां उसका उपचार कराया, बाद में खुद थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो खुशबू और अमन काफी देर से क्षेत्र में आरोपियों के साथ ही घूम रहे थे। इसी दौरान उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दानिश ने चाकू से हमला कर दिया। हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बाद में दानिश और दरयाब को हिरासत में ले लिया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News