सीबीआई ने BSNL भोपाल में पदस्थ जीएम को 15000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

Atul Saxena
Published on -

CBI News, MP News : सीबीआई ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में पदस्थ जनरल मैनेजर (GM) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,  जनरल मैनेजर अपने ही अधीनस्थ अधिकारी से 15,000/- रुपये की रिश्वत ले रहे थे।

JTO ने GM के खिलाफ की थी CBI में शिकायत 

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने बीएसएनएल के जीएम महेंद्र सिंह को अपने अधीन काम करने वाले जेटीओ अनुरोध साहू से 15000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर अनुरोध साहू ने सीबीआई ऑफिस में उनसे रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

DE की चार्जशीट से नाम हटाने मांगी 40000 रुपये की रिश्वत 

जेटीओ अनुरोध साहू ने शिकायत में कहा कि उनका नाम एक डिपार्टमेंटल इन्क्वारी में आया है, BSNL के कोर नेट्वर्किंग के GM महेंद्र सिंह उसकी जाँच कर रहे हैं उन्होंने उसका नाम चार्ज शीट से हटाने के लिए 40000/- रुपये की रिश्वत मांगी थी, शिकायत की जाँच जब सीबीआई ने की तो पता चला कि जीएम महेंद्र सिंह ने SDE राकेश यादव के माध्यम से 40000/- रुपये की रिश्वत की मांग की है।

15000 रुपये की पहली किश्त देते ही सीबीआई ने रंगे हाथ पकड़ा 

शिकायत का सत्यापन हो जाने के बाद CBI ने ट्रैप दल गठित किया और शिकायतकर्ता अनुरोध साहू को रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 15000/- रुपए लेकर जीएम महेंद्र सिंह के पास भेजा, जैसे ही जेटीओ अनुरोध साहू ने जीएम महेंद्र सिंह को रिश्वत की राशि दी, सादा कपड़ों में तैयार सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया, सीबीआई ने जीएम महेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News