केंद्र सरकार कर रही युवाओ को भड़काने का काम- जनसम्पर्क मंत्री

भोपाल।जामिया में लंबे समय से चल रहे नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शन के बीच गुरुवार को एक युवक द्वारा छात्रों पर बन्दूक से गोली चलने के मामले में राजनीति तेज़ हो गई है| पूरे मामले को लेकर सभी राजनितिक दल केंद्र सरकार पर हमलावर हो गए है| इस बीच मध्य प्रदेश सरकार में जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने देश भर में हो रही इन घटनाओं के लिए केंद्र सरकार और आरएसएस को जम्मेदार ठहराते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाया है|

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ करवाया, वही दूसरी ओर दिल्ली के अंदर आरएसएस से जुड़ा एक युवा गोली चला कर छात्र को घायल करता है| केंद्र सरकार और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओ को भड़काने का काम कर रही है| यह सब केंद्र सरकार और आरएसएस की मिली भगत है | संघ प्रमुख मोहन भागवत के मध्य प्रदेश दौरे पर मंत्री शर्मा ने कहा कि उनसे निवेदन है उन्हें जितने दिन एमपी में रहना है रहे, पर युवाओ को भड़काने का काम ना करे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News