छतरपुर के लवकुश नगर जिले के सुमेरी गाँव में शनिवार को हुई एक घटना में हथियार बंद और लाठी डंडों से लैस होकर आये बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चों का अपहरण कर लिया और बचाने आये पति पर गोली चला दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है उधर इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है।
घटना के बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई और एक नामजद आरोपी संजय सिंह राजपूत सहित कुल 9 आरोपियों पर मामला दर्ज कर तत्काल टीम रवाना की, पलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया साथ ही मुख्य आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया और पांच आरोपियों को कुछ घंटे कुछ घंटों की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया और खबर है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृत महिला और उसके दोनों मासूम बच्चों (बेटा-बेटी) को भी मुक्त करा लिया है।

प्रदेश कांग्रेस ने गठित की चार सदस्यीय जाँच कमेटी
उधर इस घटना के बाद इसपर सियासत भी शुरू हो गई, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये और प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री डॉ मोहन यादव पर आरोप लगाये, इतना ही नहीं कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर घटना की जाँच के लिए अपनी पार्टी की चार सदस्यीय जाँच कमेटी गठित कर दी, कमेटी गठन की जानकारी देते हुए कांग्रेस ने जो पत्र जारी किया है उस पत्र में जो लिखा है उस पर भाजपा हमलावर है।
आशीष अग्रवाल का तंज, कांग्रेस को झूठ पर सियासत और ड्रामे से रेटिंग चाहिए
दर असल कांग्रेस के संगठन महामंत्री डॉ संजय कामले के हस्ताक्षर से जारी पत्र में इस घटना में घायल व्यक्ति की हत्या की बात कही गई है वहीं पाल समाज को अनुसूचित जाति का बताया गया है जबकि पाल समाज मध्य प्रदेश में एससी में नहीं आता, इसे लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस पर पलटवार किया है, उन्होंने X पर लिखा – कांग्रेस अब सिर्फ़ एक पार्टी नहीं, एक फेक न्यूज फैक्ट्री बन चुकी है, जहां तथ्यों की कोई अहमियत नहीं, बस झूठ पर सियासत और ड्रामे से रेटिंग चाहिए।
कांग्रेस पर प्रदेश का माहौल खराब करने के प्रयास का आरोप
आशीष अग्रवाल ने लिखा – नेता जी, पहले सच्चाई जान लीजिए फिर माइक उठाइए, छतरपुर की जिस घटना पर कांग्रेस सियासी नौटंकी कर रही है, उसके तथ्य ये हैं कि, पीड़ित परिवार पाल समाज (OBC) से है, पति की मृत्यु नहीं, बल्कि प्राणघातक हमला हुआ है और यह दो नहीं, एक ही घटना है, जिसे कांग्रेस ने तोड़-मरोड़ कर झूठ फैलाया कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व इतना अधीर है बिना जमीनी सच्चाई जाने, बिना स्थानीय नेताओं से समन्वय किए प्रदेश कांग्रेस ने बयानबाज़ी कर प्रदेश का माहौल खराब करने का प्रयास किया।
15 दिन में कांग्रेस ने दूसरी बार अपनी किरकिरी करवाई
BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी ने लिखा- यह पिछले 15 दिनों में दूसरी बार हुआ है, जब कांग्रेस खुद की किरकिरी करवा चुकी है। यह घटना निःसंदेह बेहद दुःखद है, लेकिन मदद में कोई देर नहीं हुई। खुजराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने फ़ौरन वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित परिवार से संवाद किया। विधायक अरविंद पटेरिया खुद मौके पर पहुँचे और हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी ही शेष की तलाश कर रही है।
कांग्रेस अब सिर्फ़ एक पार्टी नहीं, एक फेक न्यूज फैक्ट्री बन चुकी है, जहां तथ्यों की कोई अहमियत नहीं, बस झूठ पर सियासत, और ड्रामे से रेटिंग चाहिए।
नेता जी, पहले सच्चाई जान लीजिए फिर माइक उठाइए!
छतरपुर की जिस घटना पर कांग्रेस सियासी नौटंकी कर रही है, उसके तथ्य ये हैं:-
1️⃣ पीड़ित… pic.twitter.com/lcPrXoruix— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) June 23, 2025
छतरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अपहरण व हत्या के प्रयास का आरोपी संजय राजपूत को पुलिस ने पकड़ा,अपहृत महिला और बच्चे भी मिले, 10 हजार का था इनाम घोषित@SpChhatarpur #Chhatarpur pic.twitter.com/Sii84M4x9Y
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 22, 2025