छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनर्स का डीए बढ़ाया, मप्र को अबतक नही दी सहमति, बढ़ा आक्रोश

pension

भोपाल।

छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स के बढ़ते आक्रोश के कारण सरकार ने महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ा दिया है। इसके आदेश लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले आठ मार्च को ही जारी कर दिए गए है।आदेश के अनुसार, सरकार ने एक जनवरी 2018 से दो फीसदी बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया।वही मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को निराशा ही हाथ लगी है।वित्त मंत्री तरुण भनोट द्वारा पत्र लिखे जाने पर भी अब तक छग सरकार ने एमपी में इसकी सहमति नही दी है। जिसके कारण पेंशनर्स में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।अब लोकसभा चुनाव के बाद ही इस पर कोई निर्णय हो पाएगा।चुनाव से पहले यह कदम सरकार को भारी पड़ने वाला है। पेंशनर्स इसको लेकर धमकी भी दे चुके है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News