राज्यपाल अनुसुइया उइके करेंगीं प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तक ‘मध्यप्रदेश में चुनाव और नवाचार’ का विमोचन

Pralay Srivastava’s book launch : छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके शनिवार, 28 जनवरी को लेखक प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तक “मध्यप्रदेश में चुनाव और नवाचार“ का विमोचन करेंगी। कलियासोत रोड स्थित वाल्मी संस्थान में सुबह 11.30 बजे होने वाले विमोचन कार्यक्रम में भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत विशिष्ट अतिथि होंगे। वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जे.एस. माथुर, वरिष्ठ पत्रकार एन.के. सिंह, विजयदत्त श्रीधर, उमेश त्रिवेदी एवं रमेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पुस्तक में मध्यप्रदेश के चुनाव के इतिहास, नवाचार तथा विभिन्न उपयोगी संदर्भ सामग्री का समावेश किया गया है।

बता दें कि प्रलय श्रीवास्तव मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग में राजधानी भोपाल में लंबे समय तक महत्वपूर्ण पद पर रहे और फिलहाल सागर में पदस्थ हैं। नरसिंहपुर में जन्मे प्रलय श्रीवास्तव की छात्र जीवन से ही राजनीति में रूचि थी और सन 1981 तक वे विद्यालयीन-महाविद्यालयीन छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। वे साल 1981 में शासकीय सेवा में आए और कुछ समय पश्चात जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क सहायक नियुक्त हुए। 1987 में वे जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर चयनित होकर निरंतर शासकीय सेवा, सहायक संचालक के बाद वर्तमान में जनसंपर्क विभाग में उप संचालक हैं और सागर जिले में पदस्थ हैं। लेखक ने मध्य प्रदेश निर्वाचन कार्य में लंबे समय तक जुड़े रहने के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के प्राप्त अनुभव और संदर्भित सामग्री के आधार पर ये पुस्तक लिखी है। इस कार्यक्रम में में प्रख्यात गायिका सुहासिनी जोशी का गायन भी होगा।

राज्यपाल अनुसुइया उइके करेंगीं प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तक 'मध्यप्रदेश में चुनाव और नवाचार' का विमोचन

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News