BHOPAL NEWS : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में वीसी के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिला ग्वालियर और सागर के हितग्राहियों से संवाद किया, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर की रामा यादव और तोड़ा बाई एवं सागर के कल्याण प्रजापति और सीता प्रजापति से संवाद किया, मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली यात्रा है, केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने वाली यात्रा से विकास का कारवां लगातार बढ़ता रहेगा।
बेहद कम अवधि में ही लोगों को मिला लाभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मात्र 50 दिनों की अल्प अवधि में यात्रा के दौरान 10 करोड़ से अधिक लोगो को शासन की योजनाओं का लाभ मिला है। आगामी 26 जनवरी तक समाज को केंद्र की लोकहितकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का यह अभियान निरंतर चलता रहेगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हितग्राहियों से केंद्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, यात्रा का सुचारू संचालन, योजनाओं के लाभ की सूचना सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी ली। साथ ही हितग्राहियों से उनकी कुशलक्षेम पूछ सफल और सुखद भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए यात्रा के संचालन में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यात्रा के दौरान जनता में लगातार उत्साह बनाए रखें और उन्हें केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सतत दे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहें अधिकारीगण इसका विशेष ध्यान रखें डॉ यादव ने दिए निर्देश कहा यात्रा की प्रगति का सतत मॉनिटरिंग करें और यात्रा के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु पूर्ण समर्पण से कार्य करें।