जबलपुर के शहीद अश्विनी कुमार के परिवार से मिलने जाएंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ

Chief-Minister-Kamal-Nath-reached-jabalpur-will-be-given-a-final-farewell-to-Shaheed-Ashwani-Kumar-

भोपाल| जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए| मध्य प्रदेश के लाल ने भी देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है| जबलपुर जिले के अश्विनी कुमार काछी को शनिवार को अंतिम विदाई दी जायेगी|  मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को शहीद के गांव खुडावल जाएंगे और परिवार से मिलकर संवेदना जताएंगे|  इधर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी शहीद के परिजनों से मिलने और उन्हें श्रद्धाजंलि देने जबलपुर के खुड़ावल जाएंगे।

कमलनाथ कैबिनेट की शनिवार 16 फरवरी को जबलपुर में बैठक है| सीएम उसी दौरान खुडावल गांव जाकर शहीद के परिवार से मिलेंगे और परिवार को सांत्वना देंगे| मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बहादुर नौजवान पर पूरे प्रदेश को गर्व है। कमलनाथ ने कहा कि यह शहादत बताती है कि  हमारे प्रदेश के नौजवानों में देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने का साहस है। उनकी वीरता का ही परिणाम है कि दुश्मन कायराना हमले पर उतर आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे शहीद अश्विनी कुमार के परिवार को सलाम करते हैं, जिन्होंने अपने वीर सपूत को देश की रक्षा के लिए सीमा पर भेजा। आतंकवाद का कोई भी स्वरूप प्रदेश और देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कमलनाथ ने कहा कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और उसे समूल नष्ट करने के लिये कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News