Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

किसान, बिजली बिल, छोटे व्यवसायियों को लेकर मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लॉकडाउन (Lockdown) 30 जून तक बढ़ाने के एलान के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh Chauhan) ने कई बड़ी घोषणाएं भी की| बिजली बिल (Electricity Bill) में राहत देते हुए सीएम ने फिक्स चार्ज को जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। अक्टूबर से छह किस्तों में भुगतान करना होगा। इसमें भी ब्याज नहीं लगेगा।

सरकार ने निर्णय लिया है कि अब सभी गैर-घरेलू,गैर-औद्योगिकी , निम्न दाव एवं उच्च दाव औद्योगिक उपभोक्ताओं जैसे – दुकानें, शोरूम, अस्पताल , रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन, पार्लर, एमएसएमई और बड़े उद्योग आदि के माह अप्रैल से जून तक के बिजली बिलों के फ़िक्स चार्जेस की वसूली स्थगित कर दी गई है। यह राशि अक्टूबर से मार्च 2021 के मध्य 06 समान किश्तों में बिना ब्याज के जमा की जा सकेगी। इससे लगभग 12 लाख छोटे उद्यमियों दुकानदारों छोटे व्यवसायियों की लगभग 700 करोड़ रुपये की राशि आगामी महीनों में ली जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News