मुख्यमंत्री शिवराज की अधिकारियों को दो टूक- नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में महत्वपूर्ण बैठक ले रहे है, इस बैठक में प्रदेश सीएस, डीजीपी सहित सभी विभागो के प्रमुख और समस्त जिला प्रशासनिक अधिकारी बैठक से जुड़े है, बैठक में सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करना है। स्कूल, कॉलेज आसपास, छोटी छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती है। हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है। इससे हमें युवा पीढ़ी को बचाना है। इनफॉर्मर सक्रिय कीजिये। ये अभिशाप पूरी तरह से समाप्त करना है। इसकी मैं लगातार समीक्षा करूंगा।

यह भी पढ़ें….अब हिंदी में करवाई जाएगी MBBS की पढ़ाई! मेडिकल शिक्षा के लिए अमित शाह जल्द करेंगे Hindi Syllabus लॉन्च

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इनको संरक्षण देने वाले कौन है, इनके तार कहाँ जुड़े हैं। जरूरत पड़ने पर इंटेलिजेंस का भी प्रयोग करें। ये अक्षम्य है। पहले चरण में अभियान चलाए। एक से ज्यादा राज्यों से भी तार जुड़े हो सकते हैं। दूसरे चरण में कार्रवाई के बाद भी किसी जिले में ड्रग्स का, अवैध शराब की बिकवाली होगी तो सहन नहीं किया जाएगा। आरोपी पकड़े जाने पर एसपी, थानेदार और ऊपर के अधिकारी जिम्मेदार होंगे उन पर एक्शन लेंगे। सीएम शिवराज ने हुक्का लाउंज कई तरह की ऐसी गतिविधियों कर रहे हैं जो बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। हुक्का लाउंज के नाम पर कुछ भी गड़बड़ हो, ये हम होने नहीं देंगे। कहीं हुक्का लाउंज न चले, तत्काल बंद हों। इनफॉर्मर को रिवॉर्ड देने कीस्कीम हम शुरू कर रहे हैं। उन्हें इनाम देंगे। शराब पीकर ग़दर करना, दूसरों की जिंदगी को असुरक्षित बनाना ये बर्दाश्त नहीं। मैं निर्देश फिर दे रहा हूँ कि दुराचारी किसी भी कीमत पर बख्से नहीं जाएंगे। तबाह करना है उन्हें। अपराधियों और दुराचारियों की कमर तोड़ने बुलडोजर भी लगातार चलता रहेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur