MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना : MPMKVVCL 1300 से अधिक युवाओं को देगी ऑन द जॉब ट्रेनिंग, 16 दिसंबर आवेदन की अंतिम तारीख

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
‘’मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’’ में आवेदन करने के लिए इच्‍छुक अभ्‍यर्थी प्रशिक्षण से संबंधित अर्हताओें, रिक्‍त स्‍थानों के विवरण तथा अन्‍य आवश्‍यक जानकारी कंपनी की बेवसाइट portal.mpcz.in पर देख सकते हैं।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना : MPMKVVCL 1300 से अधिक युवाओं को देगी ऑन द जॉब ट्रेनिंग, 16 दिसंबर आवेदन की अंतिम तारीख

Chief Minister Sikho-Kamao Yojana MPMKVVCL: मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” के तहत मध्‍य प्रदेश के 1 हजार 305 युवाओं को ऑन द जॉब ट्रेनिंग देगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम 16 दिसंबर निर्धारित की गई है।

कंपनी ने बताया है कि ‘’मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’’ में आवेदन करने के लिए इच्‍छुक अभ्‍यर्थी प्रशिक्षण से संबंधित अर्हताओें, रिक्‍त स्‍थानों के विवरण तथा अन्‍य आवश्‍यक जानकारी कंपनी की बेवसाइट portal.mpcz.in पर देख सकते हैं।

इन पदों पर दिया जायेगा प्रशिक्षण 

“मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पास बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रिशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, लाइनमैन, स्टेनोग्राफर (हिंदी/अंग्रेजी),इंजीनियरिंग (सिविल/ इलेक्ट्रिकल),एग्जीक्यूटिव (एच आर/अकाउंट) आदि पदों पर 01 हजार 305 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

मिलेगी ऑन द जॉब ट्रेनिंग की सुविधा 

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने कहा है कि “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” के तहत व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को कंपनी में छात्र प्रशिक्षणार्थी के रूप में ऑन द जॉब ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी।