MP Transfer : हाथी जिंदा हो या मरा, भारी पड़ता ही है। हाल ही में बांधवगढ़ में 10 हाथियों की संदिग्ध मौत पर पहले दो वन अफसर सस्पेंड हुए। वहीं अब चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन हटाए गए। विभाग ने हाथियों की मौत के लिए “श्रीअन्न” को जिम्मेदार ठहराया था।
प्रशासन ने गुरुवार देर शाम ने आदेश जारी करते हुए उन्हें इस पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर वित्त एवं बजट शाखा के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक शुभरंजन सेन को प्रदेश को प्रदेश का नया चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन नियुक्त किया गया है। वहीं वीएन अम्बाड़े को वन राज विकास निगम भोपाल में प्रबंध संचालक के रूप में पदस्थ किया गया है।
सरकार ने शुभरंजन सेन को दी चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर शुभरंजन सेन को चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन के पद नियुक्त किया हैं। यह कदम तब उठाया गया है, जब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत की घटना ने प्रदेश में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। इस मामले में एनजीटी के बाद उच्च न्यायालय ने भी प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है।
उमरिया से ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट