चित्रकूट अपहरण कांड: एसपी-आईजी पर गिर सकती है गाज!

Chitrakoot-kidnapping-case-action-may-be-against-sp-and-ig-

भोपाल। सतना जिले के चित्रकूट से दो जुड़वा भाईयों के अपहरण और हत्या की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में पुलिस महानिदेशक वीके सिंह की ओर से घटना से जुड़ी रिपोर्ट मिलने के बाद सतना पुलिस अधीक्षक, रीवा रेंज आईजी समेत कई पुलिस अधिकारियों पर तबादले की गाज गिर सकती है। बच्चों के परिजनों ने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने एवं लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इधर मुरैना में कांग्रेस नेेता के बेटे पर प्रकरण दर्ज करने के बाद चर्चा में आए एसपी रियाज इकबाल को सरकार ने हटा दिया है। अब सरकार पर सतना अपहरण कांड में पुलिस अफसरों को हटाने का दबाव बढ़ गया है। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चित्रकूट अपहरण कांड में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट तलब की थी, संभवत: अपहरण कांड से जुड़ी रिपोर्ट आज मुख्यमंत्री तक पहुंच सकती है। ऐेसे में स्थानीय लोगों में पुलिस एवं सरकार के खिलाफ बढ़ती नाराजगी को देखते हुए राज्य सरकार सतना पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, रीवा रेंज आईजी चंचल शेखर, समेत बच्चों की तलाश में जुटे थाना प्रभारी एवं डीएसपी स्तर के अधिकारियों को हटाने का फैसला ले सकती है। हालांकि पीडि़त परिवार ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News