रेल कोच रेस्टोरेंट में भी मना क्रिसमस, जमकर उठाया लोगों ने व्यंजनों का स्वाद

Bhopal MP Tourism Christmas Celebration : पूरी दुनिया के साथ ही मध्यप्रदेश में भी क्रिसमस मनाया गया, प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां गिरिजाघरों में प्रार्थना सभाएं हुई वही शाम को लोगों ने अलग अलग जगहों पर इसे सेलिब्रेट किया, भोपाल में एमपी टुरिज़म ने भी इस पर्व के मौके पर रेल कोच रेस्तरां शान-ए-भोपाल में खास व्यवस्था की, देश ही नहीं बल्कि दुनिया के पहले इस रेल कोच रेस्टोरेंट में क्रिसमस के मौके पर जश्न मनाने और खाना खाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

गौरतलब है कि वर्ष  2007 में एमपी टुरिज़म ने भोपाल निशातपुरा से इस रेल बोगी को खरीद कर इसे रेस्टोरेंट का आकार दिया था, इस रेल कोच को श्यामला हिल्स स्थित अशोका लेक व्यू होटल में स्थापित किया गया है। इस अप्रयुक्त ट्रेन बोगी को परिवर्तित करके, रेलवे प्लेटफॉर्म के वास्तविक दृश्यों और ध्वनियों की पृष्ठभूमि के साथ बनाया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur