स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 : भोपाल को दूसरी बार मिला सबसे स्वच्छ राजधानी का अवार्ड

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण के चलते इस साल स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के नतीजे काफी देर से घोषित हुए, लेकिन देर से ही सही ये नतीजे मध्यप्रदेश के लिए खुशियां लेकर आए हैं। भोपाल एक बार फिर सबसे स्वच्छ राजधानी घोषित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुरस्कार वितरित किया। इसमें मध्य प्रदेश को कुल 10 पुरस्कार मिले हैं। जहां इंदौर लगातार 4 वर्षों से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है,  वहीं भोपाल राजधानी के रूप में पिछले 2 सालों से प्रथम स्थान पर आया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News